ਕੈਟੇਗਰੀ

ਤੁਹਾਡੀ ਰਾਇ



ਪ੍ਰੇਸ ਰਿਲੀਜ਼ ਅਤੇ ਸਟੇਟਮੇੰਟ
जी.के. तथा सिरसा द्वारा पेश की गयी ऍफ़.आई.आर. में परमजीत सिंघ सरना का नाम नहीं
जी.के. तथा सिरसा द्वारा पेश की गयी ऍफ़.आई.आर. में परमजीत सिंघ सरना का नाम नहीं
Page Visitors: 2357

जी.के. तथा सिरसा द्वारा पेश की गयी ऍफ़.आई.आर. में परमजीत सिंघ सरना का नाम नहीं
 हरविंदर सिंघ सरना
नयी दिल्ली १८ फरवरी : स. हरविंदर सिंघ सरना, महासचिव, शिरोमणि अकाली दल दिल्ली ने दिल्ली कमेटी के प्रधान स. मंजीत सिंघ जी.के. तथा महासचिव स. मनजिंदर सिंघ सिरा द्वारा स.. परमजीत सिंघ सरना के खिलाफ ऍफ़.आई.आर. दर्ज होने के दावे को चुनौती देते हुए कहा की जी.के. और सिरसा वो ऍफ़.ई.आर. दिखाएँ जिस में स. परमजीत सिंघ सरना का नाम हो जबकि जो ऍफ़.आई.आर दिखाई जा रही है उस में परमजीत सिंघ सरना का नाम नहीं है !
पत्रकारों से बात करते हुए स. हरविंदर सिंघ सरना ने कहा कि मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ तकरीबन डेढ़ दर्जन के आस पास ऍफ़.आई.आर. दर्ज हैं और  उस का पिता हेराफेरी के केस में जेल यात्रा भी करके आये हुए हैं जिस के बारे में पूरी दुनियां को जानकारी है ! उन्होंने कहा जी जो झूठा केस स. परमजीत सिंघ सरना पर लगाया जा रहा है उस का सरना को क्या फायदा हुआ वो बताया जाए ! उन्होंने कहा की दोष पूरी तरह बेबुनियाद है और इसका कोई आधार नहीं है ! उन्होंने कहा की जी.के.. और  सिरसा को केवल गोलक ही  दिखायी देत्ती है और इसके अलावा कुछ और नहीं दिखाई देता ! इनके द्वारा इस समय एन.ओ.सी. यूनिवर्सिटी के सामने पेश ना करने के कारण बच्चो को दाखिला नहीं मिल सका है ! उन्होंने कहा की चार  साल पहले इनको एन.ओ.सी. की याद क्यों नहीं आयी क्योंकि इनको दफ्तर के कार्य की कोई जानकारी ही नहीं है चाहे महिला कर्मचारियों का शोषण ही क्यों ना हो रहा हो ! उन्होंने कहा की दिल्ली कमेटी के इतिहास में पहली बार हुआ है की महिला कर्मचारियों के शोषण को  ले कर महिलाओं को जब दफ्तर से कोई इन्साफ नहीं मिला तो उन्हें दिल्ली कमिटी मेम्बरों  और अधिकारों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी  पड़ी !  
उन्होंने कहा की जी.के. तथा सिरसा के पास पंथक कार्यों के लिए समय नहीं पर सिरसा साध को  माफ़ी देने के उपरान्त यह लाखों रूपए गोलक में खर्च  करके हवाई जहाज द्वारा अमृतसर जा कर जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंघ का धन्यवाद करके आये हैं कि उन्होंने सिरसा साध  को माफ़ी दे कर  बहुत बड़ा कौम पर  एहसान किया  है  ! उन्होंने कहा की सिरसा पंजाब के उप मुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंघ बादल का सलाहकार है और सीसा ने ही स. प्रकाश सिंघ बादल के कहने पर सिरसा साध के साथ उसके डेरे पर जा कर मुलाक़ात की और उस के साथ समझौता  किया की श्री  अकाल तख़्त साहिब से उसे माफ़ी दिला दी जायेगी और  पेश होने की कोई जरूरत नहीं होगी पर इसके बदले विधान  सभा चुनावों में उस के पैरोकार आपना वोट अकाली दल बादल  को ही  डालेंगे ! इस  समझौते के तहत ही श्री  अकाल तख़्त साहिब सारी परम्पराओं और मर्यादा  के उलंघन के कारण बिना अकाल तख़्त साहिब पर पेश हुए माफ़ी दे दी गयी जो की संगतों के भारी विरोध के बाद जत्थेदारों को अपना हुकम वापिस लेना पड़ा ! उन्होंने कहा की बर्गाड़ी काण्ड को ले कर पूरी कौम सड़कों पर आ गयी तो भी सिरसा और  जी.के. के मुख से दो लफ्ज़ अफ़सोस के भी नहीं निकले बल्कि बादल की घूरने के बाद यह  सब भीगी बिल्ली  बन कर बैठे रहे ! उन्होंने  कहा की गुरु की  गोलक को लूटने के लिए जो गुंडागर्दी और उत्पात इन्होने मचाया हुआ है उस की मिसाल कहीं भी नहीं मिलती और आज गुरु घर की १२३ करोड़ की ऍफ़.डी.आर. इनके छोटे छोटे पेट में समां गयी हैं जिसका समय आने पर इनसे हिसाब लिया जाएगा !

 
 

©2012 & Designed by: Real Virtual Technologies
Disclaimer: thekhalsa.org does not necessarily endorse the views and opinions voiced in the news / articles / audios / videos or any other contents published on www.thekhalsa.org and cannot be held responsible for their views.