ਕੈਟੇਗਰੀ

ਤੁਹਾਡੀ ਰਾਇ



Voice of People
पढ़िए, सोचिए और भेजिए भी
पढ़िए, सोचिए और भेजिए भी
Page Visitors: 2611

पढ़िए, सोचिए और भेजिए भी
Subject: 5/- रूपये वाली 'बीयर' की बोतल आज 80/- रुपये की हो

   5/- रूपये वाली 'बीयर' की बोतल आज 80/- रुपये की हो गई,कभी किसी ने दारु का ठेका नहीं फूंका ?????
✅ 25 पैसे वाली कोकाकोला , आज 12/- रुपये की हो गई कभी किसी ने अमेरिका का पुतला नहीं फूंका ????
✅ 5/- रूपये वाला Mac-Donald बर्गर आज 55/- रुपये में बिक रहा है, कभी किसी ने रेल नहीं रोकी ?????
✅ 5/- रूपये का चिप्प्स ?? का पैकट आज 30/- रूपये का हो गया कभी किसी ने रेल नहीं रोकी ?????
✅ 5/- रुपये में आने वाला सिनेमा का टिकिट 300/- रूपये का हो गया कभी किसी ने कोई सिनेमा हॉल नहीं फूँका ??????
✅ चीनी २/- रुपये महँगा क्या हुई Breaking news हो गई !
✅ और 10/- रूपये का रेल टिकट 11.40/- रूपये का क्या हुआ, सब छातिया पीटने लगे ! जो महिनो मे एक दो बार देना है !
अच्छे दिन आयेंगे सब्र तो करो...
कांग्रेस 10 साल मे एक "सरबजीत सिह" को वापिस हिन्दुस्तान नही ला सकी और मोदी सरकार 15 दिन मे ही "ईराक मे फसे 174 भारतीयो" को खुंखार आतंकवादीयो से छुडाकर ले आयी ।
सब्र रखो अच्छे दिन आयेंगे । :
मोदीजी 5 साल में देश को यूरोप के विकसित देशों की लाइन में सबसे आगे खड़ा कर देंगे । बस देश की जनता आलू-प्याज़ को छोड़कर कुछ बड़ा सोचे"।
# China मोदी के खिलाफ !
# America मोदी के खिलाफ !
# CIA मोदी के खिलाफ !
# CBI मोदी के खिलाफ !
# IB मोदी के खिलाफ !
# ISI मोदी के खिलाफ !
# PAK मोदी के खिलाफ !
# Congress मोदी के खिलाफ !
# JDU मोदी के खिलाफ !
# BSP मोदी के खिलाफ !
# SP मोदी के खिलाफ !
# CPI मोदी के खिलाफ !
# CPIM मोदी के खिलाफ !
# AAP मोदी के खिलाफ !
# लालू, मालू, भालू, कालू, राहु, कजरी, मोदी के खिलाफ !
*सारे के **सारे **गद्दार मोदी के खिलाफ !*
*सारे के सारे देश द्रोही मोदी के विरोध  में!*
...सारी कायनात लगी है एक शख्स को झुकाने में... खुदा भी सोचता होगा, जाने किस मिटटी का इस्तेमाल किया मैंने "मोदी" को बनाने में!!
JARA SOCHO...
जो व्यक्ति PM बनने से पहले यदि अमरीका को झुका सकता है,
भूखे नंगे देश पाकिस्तान में हडकंप मचा सकता है, चीन जैसे गद्दार देश के अखबारों की सुर्खियों में आ सकता है
तो भाई वह भारत को विश्व गुरु बना सकता है यह बात पक्की है!
" देश की जरुरत है मोदी "
"मैं मुफ्त भोजन दूंगा" - राहुल गांधी
"मैं मुफ्त पानी दूंगा" - केजरीवाल
"न तो मैं मुफ्त पानी दूँगा , ना ही मुफ्त भोजन कि बात करूंगा , बल्कि मैं इतने रोजगार पैदा करूँगा, भारत के युवाओं को इतना सक्षम कर दूंगा, की मेरे देश का हरेक व्यक्ति स्वाभिमान से अपना भी पेट भरेगा और दूसरों की भी प्यास बुझाएगा"
- नरेंद्र मोदी
दिक्कत केजरीवाल में नहीं, भारत की जनता में है जो मुफ्त की चीज पाने के लिए लादेन को भी वोट दे देगी !!!
अगर देश के लिए कुछ करना है तो यह सन्देश 3 लोगो को भेजना है।
बस आपको तो एक कड़ी जोड़नी है देखते ही देखते पूरा देश जुड़ जायेगा। 
....................................................................
पढ़िए, सोचिए और भेजिए भी
COMMENT:
*Respected Mr. Bhalchandra Thattey Ji- bgthattey@gmail.com
<bgthattey@gmail.com>*
*Very good and relevant arguments in favour of only PM Modi though one

sided, but to some extent true and noteworthy and PM Modi must be tolerated at least for five years before any destructive criticism.*
*However, constructive criticisms must be digested:*
*(Transitive verb-Involving same relation between terms-> *
*logic describes a given relation between terms such that if it exists between "a" and "b" and between "b" and "c," then it also exists between "a" and "c." Typical transitive relationships include "is greater than," "is equal to," and "is similar to."->*
*To think about something and come to understand or appreciate what it means.)*
*That to avoid with clean mind forever, the past politically created planned and organized communal human destruction and hatred by all especially by the politicians including now PM Modi and at their instance as already said, that’s for political reasons in India.*
*With regards to all*
*By*
*Balbir Singh Sooch-Sikh Vichar Manch*
*November 27, 2014 about 06:10 AM (IST)*
*http://www.sikhvicharmanch.com/ <http://www.sikhvicharmanch.com/>*
*https://www.facebook.com/balbir.singh.355
<https://www.facebook.com/balbir.singh.355>*
………………………………………………………………………..
COMMENT:
*Respected Mr. Bhalchandra Thattey Ji- bgthattey@gmail.com
Please read the article, (Narendra Modi’s 6-months report card: Hits and misses) Just below this article , and compare the Modi’s 6 Months with Kejriwal’s 49 days , Perhaps you may achieve Some Thing. 

                               Amar Jit Singh Chandi

                                     27-11-2014

 

 

 

 

©2012 & Designed by: Real Virtual Technologies
Disclaimer: thekhalsa.org does not necessarily endorse the views and opinions voiced in the news / articles / audios / videos or any other contents published on www.thekhalsa.org and cannot be held responsible for their views.